तहक्षी™ Tehxi
तहक्षी™ Tehxi

@yajnshri

5 Tweets 15 reads Aug 11, 2024
घर में कुछ वास्तु बदलाव घर के कष्ट करे दूर !
#thread
1. तुलसी का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा हमेशा घर के ब्रह्म स्थान आंगन में लगाना चाहिए अगर आपके घर में आंगन नहीं है तो आप इसे उत्तर दिशा में लगा सकते हैं. ऐसा करने से सफलता के बीच आने वाले सभी रुकावटें दूर होती हैं।
नमक , का पोंछा लगाने से काफी फायदा होता है. इसलिए हफ्ते में एक बार सेंधा नमक या समुद्री नमक से घर में पोंछा जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती।
घडी लगाने की सबसे उत्तम दिशा
घर हो या ऑफिस घड़ी लगाने की सबसे उत्तम दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर की मानी जाती है, क्योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से समय अच्छा बना रहता है और सारे काम बिना किसी अड़चन के समय पर पूरे हो जाते हैं ।
मंदिर की सही दिशा मदिर की सही दिशा ईशान कोण यानि कि उत्तर-पूर्वी दिशा मानी जाती है ध्यान रखें कि ईशान कोण में थोड़ा ऊपर की तरफ मदिर हो तो बेहतर रहेगा ऐसा करने से शुभ परिणाम मिलते हैं।
घर का मुख्य द्वार हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पश्चिम की ओर होना चाहिए, क्योंकि ये शुभ दिशाएं मानी गई हैं। अगर इस दिशा में घर का मेन गेट नहीं है तो तोड़-फोड़ करने करने के बजाए अपने मेनगेट का रंग लाल रंग से मिलता जुलता करा लें

Loading suggestions...