Puskal Singh 🇮🇳
Puskal Singh 🇮🇳

@Singhpuskal__

4 Tweets 3 reads Jul 14, 2023
मंगलवार व्रत विधि ?
#thread
मंगलवार व्रत विधि, - मंगलवार का व्रत किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से प्रारंभ करे और २१ या ४५ मंगलवार तक करे
मंगलवार के दिन प्रात: स्नान आदि करके - हनुमानजी के मंदिर में जाकर दर्शन और तेल का दीपक करे लाल पुष्प की माला और श्रीफल
अर्पण करे
एवं " ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:" इस बिज मंत्र का यथाशक्ति जाप करे.
भोजन में गेहू के आटे, गुड और घी से हलवा बनाये. भोजन से पूर्व हलवा का कुछ भाग बैल - पशु को देकर भोजन करे
भोजन में प्रथम ७ ग्रास हलवा ग्रहण करे फिर अन्य पदार्थ, ग्रहण करे. भोजन में नमक का
का प्रयोग न करे.
अंतिम मंगलवार को हवन क्रिया के पश्चात बालक-विद्यार्थी को मोदक लड्डू या हलवा सहित भोजन कराकर दक्षिणा स्वरूप लाल वस्त्र, ताम्रपत्र, गुड, नारियल आदि प्रदान करे.
व्रत कब नष्ट नहीं होता है : व्रत के दिन जल, सभी प्रकार के फल, दूध एवं दूध से बने पदार्थ या औषध सेवन
करने से व्रत नष्ट नहीं होता है.
व्रत कब नष्ट होता है : व्रत के दिन एक बार भी पान खाने से, दिन के समय सोने से, स्त्री रति प्रसंग आदि से व्रत नष्ट होता है.

Loading suggestions...