#Thread
हाल में लंदन के चैथम हाउस में हुई राहुल गाँधी की बातचीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वायरल होने के कारण अलग अलग है। लेकिन एक वीडियो की सबसे अधिक चर्चा है। इसे राहुल गाँधी ने भी शेयर किया है (1/n)
हाल में लंदन के चैथम हाउस में हुई राहुल गाँधी की बातचीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वायरल होने के कारण अलग अलग है। लेकिन एक वीडियो की सबसे अधिक चर्चा है। इसे राहुल गाँधी ने भी शेयर किया है (1/n)
चूँकि विशेष प्रयोजन हेतु मालिनी को भारत से जुड़े रहना था इसलिए उन्होंने रास्ता निकाला पर्यावरण के नाम पर एक्टिविज्म करने का, यानी क्लाइमेट एक्टिविस्ट। ग्रेटा थनबर्ग तो आपको याद होगी? बस उन्हीं के उद्योग में काम करने का फ़ैसला किया मालिनी ने
हालाँकि उनका RSS से जुड़े होने का कोई प्रमाण नहीं मिलता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का एक सबसे बड़ा संगठन है इसलिए इतने बड़े संगठन में किसी विशेष व्यक्ति का जुड़ना या ना जुड़ना उल्लेखित रहता भी नहीं है।
महत्वपूर्ण यह है कि जो मालिनी मेहरा अपने पिताजी को आगे रखकर राहुल गांधी के एजेंडा को साधने में उनकी मदद कर रही हैं वह वर्ष 2003 से ही अपने पिता के खिलाफ ही रही हैं।
उनकी बेटी कहती हैं कि उनके पिता ने वर्ष 1989 के बाद सार्वजनिक रूप से अपने नाम का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, जब वह ब्रिटेन में दिवालिया हो गए थे।जब कि उनके पिता अपनी बेटी की इस बात से इनकार करते थे कि वह कभी दिवालिया थे
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो बेटी वर्ष 2003 में ही अपने पिता को स्वयं से अलग कर चुकी हो। आज 20 वर्ष बाद उन्हें याद करने की जरूरत क्यों पड़ गई?
@Abhiisshhek का लेख
thepamphlet.in
@Abhiisshhek का लेख
thepamphlet.in
Loading suggestions...