Congress
Congress

@INCIndia

13 تغريدة 1 قراءة Aug 01, 2022
Watch: Congress Party Media Briefing by Shri @shaktisinhgohil, Dr @AmeeYajnik and Shri Naranbhai J. Rathwa at Vijay Chowk. #BJPDrugGate
आप तमाम लोगों को पता है कि गुजरात में लठ्ठा कांड हुआ है। जहरीली शराब गैर कानूनी तरीके से बेची गई है।
इस मुद्दे को हम राज्यसभा और लोकसभा में उठाना चाहते थे, इस पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन हमें वह मौका नहीं दिया गया : श्री @NasirHussainINC
मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि महात्मा गांधी की जन्मभूमि गुजरात, जहां पर शराबबंदी है, शराब बिक नहीं सकती, वहाँ पर कोई ऐसा केमिकल जिससे जहरीली शराब बन सकती है, नशे वाली चीज बन सकती है : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
मुझे दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि भाजपा वहां पर हफ्ता खाती है, पैसे लेती है।
जहरीली शराब पीने से बोटाद जिले के रोजीद गांव में 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
कई लोग बचे लेकिन उनकी आंखें चली गई : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
कई लोग ऐसे हैं जिनकी जान तो बची, लेकिन किडनी चली गई।
ये सारा राजनीतिक आरोप है ऐसा हम नहीं कहेंगे, क्योंकि वहां के सरपंच ने भाजपा के गृहमंत्री को मार्च महीने में एक कागज़ लिखकर भेजा था : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
उस परिवार का कोई दोष नहीं था। उस परिवार का कमाने वाला बच जाता अगर सरकार सही समय पर जग जाती।
सरकार को तुरंत उन परिवारों को मुआवजा देना चाहिए : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
भाजपा के बड़े लोग मिले हुए हैं। मिथेल अल्कोहल जो बैन है, 600 लीटर अहमदाबाद से गया। सरकार अगर वहां जांच करे तो भाजपा के कनेक्शन मिल जाएंगे।
वार्नकुलर मीडिया ने भाजपा के बड़े नेता के साथ केमिकल बेचने वाली फैक्ट्री के कनेक्शन भी दिखाए हैं : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
गुजरात के युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ है।
गुजरात में सितंबर 2021 में 3 हज़ार किलोग्राम ड्रग्स, कुल 21 हज़ार करोड़ की पकड़ी गई : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से ये ड्रग्स बार बार पकड़े गए, जिसकी वैल्यू हजारों करोड़ में हो जाती है। वहां न ED जाती है, ना CBI जाती है और न मोदी जी की कोई एजेंसी जाती है : श्री @shaktisinhgohil
#BJPDrugGate
गुजरात से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने गुजरात सरकार में मंत्री अर्जुन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला के अनुसार दुष्कर्म का यह सिलसिला पिछले 5 सालों से चल रहा है लेकिन वह कहीं भी अपनी फरियाद नहीं कर सकती हैं : @AmeeYajnik जी
यह एक बहुत ही गंभीर आरोप है। इस मामले में मैंने सदन में बहस हेतु नियम 267 लगाया है।
यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या गुजरात में महिलाएं सुरक्षित हैं? : @AmeeYajnik जी
हम गुजरात से जुड़ी इन सारी समस्याओं पर चर्चा चाहते हैं, सदन में आंकड़े पेश करना चाहते हैं।
हम चाहते हैं गुजरात में महिलाओं की स्थिति पर बात की जाए : @AmeeYajnik जी
एक तरफ भाजपा सरकार गुजरात के विकास से जुड़े बड़े-बड़े दावे करती है और खुद को एक विकसित राज्य का सत्तापक्ष मानती है।
लेकिन असलियत में यहां बच्चियों के स्कूल ड्रॉपआउट करने की संख्या बढ़ रही है तो वहीं एक महिला अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत करती है : @AmeeYajnik जी

جاري تحميل الاقتراحات...