𝐏𝐫𝐚𝐬𝐡𝐚𝐧𝐭 𝐒𝐢𝐧𝐡 پرشانت گانا
𝐏𝐫𝐚𝐬𝐡𝐚𝐧𝐭 𝐒𝐢𝐧𝐡 پرشانت گانا

@The_Jadon7

5 Tweets 20 reads May 29, 2022
बयाना के महाराजा विजयपाल: करौली यदु/जदु परिवार और विजयमंदिरगढ़ के संस्थापक !!
मथुरा-बयाना क्षेत्र के प्राचीन सुरसेन इस समय तक यादवों के रूप में जाने जाते थे,फिर बाद में उन्हें जादोन, जदु आदि भी कहा जाता था।
वे 7 वीं से 10 वीं शताब्दी ईस्वी में मथुरा-बयाना क्षेत्र में पनपे थे।
भगवान् श्री कृष्ण के 88 पीढ़ी बाद विजयपाल मथुरा के राजा हुये जो सन् 1018 में महमूद गजनवी के द्वारा महावन के उनके भाई बंध राजा कुलचंदके पराजय होने व् महमूद गजनी के द्वारा मथुरा लुटे जाने के बाद वे संन 1023 के लगभग मथुरा से विस्थापित होकर पूर्वी राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र में बस
गये थे जिन्होंने एक किले का निर्माण कराया और सन् 1040 या 1043 में विजयमन्दिरगढ़ को अपनी राजधानी बनाया था जो किला बाद में बयाना के नाम से मशहूर हुआ जो आज भी विद्यमान है और नगर का नाम भी बयाना हो गया ।
कुलचंद मथुरा के शासक थे जो विजयपाल के भाई बंधु थे।
वे वर्तमान में यदुवंशी, यदु, जदु, जदुवंशी, राजपूत के रूप में भी जाना जाता है।
जादौनो का एक गढ जिसकी राजधानी बयाना उर्फ ​​श्रीपथ उर्फ ​​त्रिभुवनगिरी उर्फ ​​तहनगढ़ दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम में थी।
शुरुआती समय में बयाना को विभिन्न नामों से जाना जाता था।
राजपुताना का प्रथम जौहर इसी बयाना के दुर्ग में हुआ था, जो कभी मथुरा की सीमा तक फैला हुआ था।
#yaduvansh

Loading suggestions...