Abhishek Singh jadaun
Abhishek Singh jadaun

@Abhishe67394161

5 Tweets 11 reads Mar 02, 2022
#Rajput
यह बात तबकी है जब
औरंगज़ेब ने समस्त वैष्णव मन्दिरों को तोड़ने का आदेश दिया ।
मथुरा के श्रीनाथ जी मंदिर के पुजारी श्री कृष्ण की मूर्ति लेकर राजस्थान की ओर निकल गए ।
। पुजारी मेवाड़ की भूमि पर #महाराणा_राजसिंह जी के पास गए ।🙏+1/2👇
एक क्षण के विलम्ब के बिना राज सिंह जी ने यह कहा -
“ जब तक मेरे एक लाख राजपूतों का सर नहीं कट जाए , आलमगीर तब तक भगवान की मूर्ति को हाथ नहीं लगा सकता । आपको मेवाड़ में जो स्थान जंचे चुन लीजिए , मैं स्वयं आकर मूर्ति स्थापित करूँगा । +1/3👇
मेवाड़ के ग्राम सिहाड़ में श्रीनाथ जी की प्रतिष्ठा धूमधाम से हुई , जिसमें स्वयं राज सिंह पधारे ।
आज जो प्रसिद्ध नाथद्वारा तीर्थस्थल है , वह सिहाड़ ग्राम ही है ।
औरंग ने राज सिंह जी को पत्र लिखा कि श्रीनाथ जी की मूर्ति को शरण दी तो युद्ध होगा ।+1/4👇
राज सिंह जी ने कोई उत्तर ना दिया । चुपचाप मारवाड़ के वीर दुर्गादास राठौड़ के नेतृत्व में राठौडों व मेवाड़ के राजपूत की सामूहिक सेना का गठन करने लगे ।
1679-80 ईसवीं । दो वर्षों तक मुग़ल मेवाड़ संघर्ष चला ।
दो बार राज सिंह जी ने औरंग को गिरफ़्तार करके दया करके छोड़ दिया+1/5
1680 के पूर्व औरंगजेब अपना काला मुंह करके राजस्थान से चला गया राजपूतों की ऐसी वीरता आपको सुनने को मिल जाएगी और पढ़ने को मिल जाएगी अगर आप इतिहास के पन्ने सही से खोलेंगे तो वामपंथी इतिहासकारों ने सिर्फ औरंगजेब और अकबर को महान बताया है
जय श्री कृष्णा ,🚩
जय महाराणा राज सिंह 👇

Loading suggestions...